खुशी मार्ट में भीषण आग: मां-बेटी की मौत, लाखों का नुकसान, राहत कार्य जारी

Published Date: 21-04-2025

गिरिडीह(झारखंड): पचम्बा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित ‘खुशी मार्ट’ नामक कपड़े की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसमें मां-बेटी की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, आग रात लगभग 3 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। तीन मंजिला इस इमारत की पहली मंजिल पर कपड़ों की दुकान थी, जबकि ऊपर की दो मंजिलों में लोग निवास करते थे। दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े रखे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गई।

आग से उठते धुएं के कारण मां और बेटी की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी भी कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है और लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की है।

Related Posts

About The Author