बेहोश होने के बाद मृत समझकर पीड़ित को जंगल में फेंक दिया
गुमला : रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में छह युवकों ने मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता जब बेहोश हो गयी, तो उसे मृत समझकर जंगल में फेंक दिया और वहां से फरार हो गये।
आरोपियों के खिलाफ पीड़ित के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, दर्ज प्राथमिकी के बाद सुरसांग पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सुरेंद्र अर्पण रोशन, विमल, संजू राम, अमरदीप कुल्लू और दिनेश तिर्की उर्फ नितिन शामिल है।
थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि सुरसांग के एक गांव में शादी थी, जहां सिमडेगा से बारात आयी थी। उसी गांव की नाबालिग शादी में भाग लेने गयी थी। राम 9 बजे नाबालिग अपने तीन सहेलियों के साथ शौच के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान इन छह युवकों ने तीन को पकड़ लिया। इसमें से दो लड़की भागलकर निकल गई जबकि तीसरी जो पीड़ित है उसे युवकों ने पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।