ओडिशा में  स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास को गोली मारकर किया जख्मी ,आरोपी गिरफ्तार

उड़ीसा : ओडिशा में  स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास को ASI गोपाल दास ने गोली मारी कर जख्मी कर दिया। घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास दोपहर करीब 12 बजे नब किशोर दास पर हमला हुआ। दास के सीने में  गोली लगी है और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एअरलिफ्ट के द्वारा बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री को भुनेश्वर ले जाया गया है।घटना के मैं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब स्वास्थ्य बृजराजनगर इलाके में पहुंचे उस दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों का भीड़ था उनकी सुरक्षा के लिए अनेक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे कार्यकर्ताओं ने उन्हें कार से उतरने से पहले माला पहनाया इस दौरान सुरक्षाकर्मियों में के बीच खड़े एएसआई गोपाल दास नामक सुरक्षाकर्मी ने मंत्री पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।

ओडिशा – स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास

गोली उनके सीने में जा लगी और वह कार के पास ही गिर गए। वहां मौजूद कोई भी पुलिसकर्मी मंत्री को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा। इस बीच कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए हमलावर एसआई को धर दबोचा और जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस वाले आकर उसे अपने हिरासत में ले लिए। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान पुलिसकर्मियों मुक दर्शक बने रहना किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है। वहीं कार्यकर्ताओं ने ही घायल स्वास्थ्य मंत्री को कार में लादकर के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए भुनेश्वर भेज दिया गया। दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार एसआई गोपालदास से पूछताछ की जा रही है और वह बार-बार पुलिस को अपना बयान बदल रहा है। अब पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि गोपालदास ने किस वजह से स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारी है और उसके पीछे कौन लोग हैं। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल और गोली भी बरामद किया है। जिससे स्वास्थ्य मंत्री पर किया गया है ।वहीं इस घटना से राज्य में अफरा-तफरी मच हुआ है। लोक स्तव्य है।

ओडिशा – स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास अपोलो हॉस्पिटल में
मुख्यमंत्री बीजू पटनायक अस्पताल पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्री का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री अस्पताल उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत स्वास्थ्य मंत्री नाबो दास का इलाज जानने के लिए मुख्यमंत्री बीजू पटनायक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी स्वास्थ्य मंत्री नाबो दास के परिवार से मुलाकात की और परिजनों से बात की। उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं और घटना की घोर निंदा करते हैं।

Related Posts

About The Author