स्पेनिश अखबार ने इंडियन इकॉनमी की ग्रोथ दिखाने के लिए बनाया सपेरे का कार्टून, भड़के बीजेपी सांसद ने कहा- ये मूर्खतापूर्ण

स्पेन के एक अखबार में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर छपे कार्टून पर विवाद हो गया है। इस कार्टून में भारत के आर्थिक विकास को बीन बजाते हुए सपेरे के जरिए दिखाया गया है। कार्टून में सपेरे की टोकरी से एक सांप ग्राफ पर उपर चढ़ते हुए दिखाया गया है, जिसका इस्तेमाल भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को दर्शाने के लिए किया गया है। इस कार्टून पर आपत्ति जताते हुए भाजपा सांसद ने इसे मूर्खतापूर्ण बताया है।

दरअसल, स्पेनिश अखबार ‘ला वैनगार्डिया’ के फ्रंट पेज पर 9 अक्टूबर 2022 को एक कार्टून छापा गया था। कार्टून में दिखाया गया था कि एक सपेरा बीन बजा रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। इसकी हेडलाइन में लिखा है, “The hour of the Indian economy यानी भारतीय अर्थव्यवस्था का वक्त। कार्टून के ऊपर लिखा है कि एशियाई महाद्वीप का यह देश एक उभरती हुई शक्ति के रूप में चीन से आगे बढ़ रहा है।”

भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को लेकर स्पेनिश अखबार ‘ला वैनगार्डिया’ ने एक कार्टून बनाया है। कार्टून को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है

Related Posts

About The Author