झारखंड में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,चार गिरफ्तार

झारखण्ड: साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पिंडरा पंचायत के कोहवारा गांव में अवैध रूप से चल रहे एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथी ही कट्टा और अध्द निर्मित गन वह हथियार बनाने के औजार भी बरामद किए गए हैं। बुधवार की देर रात मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। गुरुवार को भी पुलिस दिनभर हथियार खरीद बिक्री करने वाली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी रहा।

बताया जाता है कि देर रात पुलिस के छापेमारी में कोहवारा गांव में एक देशी कट्टा समेत एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, गोली व हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई सामानों की बरामदगी की है।इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। मंडरो प्रखंड क्षेत्र के पिंडरा पंचायत के उपरबंधा-माथाडीह गांव में एक घर में गृहप्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था।वहां लगी एक मोटरसाइकिल को लेकर बिरु कुमार साह नामक एक युवक भागने लगा।मोटरसाइकिल मालिक ने उसे खदेड कर पकड़ लिया।लोगों ने उसकी मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी।इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना मिर्जाचौकी थाना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना के एएसआई सिलाय सुंडी सदल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर युवक विरू को हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बीरू कुमार साह एवं मिर्जाचौकी बाजार का ही रहने वाला बताया।वहीं बीरू कुमार साह की निशानदेही पर पुलिस ने रात में ही कोहवारा गांव के पतरास किस्कु के घर में छापेमारी की तो वहां से एक कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल, गोली, कटर सहित हथियार बनाने में उपयोग किये जाने वाले सामग्री मिला। थाना प्रभारी प्रकाश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर मिर्जाचोकी थाना लेकर आ गये।पुलिस ने बताया कि बिहार के खगड़िया निवासी मोनु कुमार वर्मा, मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करला गांव निवासी पतरास किस्कू, माथाडीह गांव निवासी गुड्डू पंडित एवं मिर्जाचौकी बाजार निवासी बीरू कुमार साह को हिरासत में लेकर पुलिस मामले के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर पुलिस गुरुवार को भी छापेमारी अभियान जारी रखा। पुलिस संदेह है कि अवैध हथियार खरीद बिक्री में अनेक सफेदपोश भी शामिल है।

Related Posts

About The Author