रेलवे स्टेशन पर ब्लू फिल्म प्रसारण से मचा हंगामा, एफ आई आर दर्ज

बिहार: पटना रेलवे जंक्शन लोगों के लिए उस समय शर्मिंदगी का सबब बन गया, जब स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों TV स्क्रीन पर अचानक से ब्लू फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया। तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर ब्लू फिल्म चलती रही, जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने आनन-फानन में GRP और RPF को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर प्रसारण को रोका गया। प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन पर FIR दर्ज कर उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। गौरतलब हो कि पटना रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटना पहली नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। और यात्रियों को शर्मिंदा होना पड़ा है।

Related Posts

About The Author