साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गये

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने जाने पर शैलेंद्र पाठक को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिंद्र पाल सिंह ने बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य एवं कार्यकाल की सफलता की कामना की है। साथ ही 23 अप्रैल 2023 को नैनीताल में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक में भाग लेने के लिए भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने पत्र में 2023-2027 की अवधि के लिए संयुक्त सचिव के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि साइकिलिंग के खेल को उस गौरव तक पहुँचाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा कर रहा हूँ, जिसका वह हकदार है। उन्होंने पत्र में बताया है कि साइकिल चलाने वाले परिवार की सेवा करने के लिए मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं आपके अविश्वसनीय समर्थन और आपके द्वारा मुझ पर विश्वास करने के लिए गहराई से प्रेरित हूं। पत्र में विशेष रूप से माननीय न्यायमूर्ति आरके गौबा (सेवानिवृत्त) द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का उल्लेख करते हुए कहा है कि वे चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर थे। उनके सान्निध्य में मेरे लिए इस तरह के एक प्रतिष्ठित निकाय और महासंघ की इस प्रक्रिया की अध्यक्षता करना एक सुखद अनुभव था। मुझे जो इस देश के लिए यह सब करना गौरव की बात है।

Related Posts

About The Author