मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली जिले में भामरा गढ़ क्षेत्र के केदमारा जंगल में रविवार शाम लगभग सात बजे मुठभेड़ हुई। जिसमें दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। इन नक्सलियों पर 36 लाख से ज्यादा के इनामी थे। कुछ नक्सलियों के जख्मी होने की भी संभावना है। जिसके लिए पुलिस दल सर्च अभियान चला रही है।

मुठभेड़ के संबंध में गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 फोर्स की दो इकाइयों को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्रहिता से भेजा गया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें तीन नक्सली मारे गए हैं।इन पर छतीस लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि कुछ नक्सलियों के जख्मी होने की संभावना है।उनकी तलाश की जारही है। इसके लिए आस-पास के पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है।साथ ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Posts

About The Author