झारखंड में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्

*तथ्यों के आधार पर बनी है यह फिल्म, जन जन जागरूकता में काम आएगी

झारखंड: प्रदेश में द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि 2 दिन पूर्व द केरला स्टोरी नामक फिल्म रिलीज हुई। यह फिल्म मूल रूप से हमारी बहनों और बेटियों के ऊपर हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रताड़ना, जुल्म और उलझनों को लेकर बनाई गई है।
श्री सेठ ने मुख्यमंत्री को बताया है कि यह सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि एक मजबूत तथ्य है, जिस पर केरल उच्च न्यायालय, केरल की सरकार सहित कई संगठनों और संस्थाओं ने अपनी रिपोर्ट की है।
सांसद ने कहा कि कहा कि फिल्म में जिन तथ्यों को दिखाया गया है, उससे झारखंड अछूता नहीं है।
मीडिया के माध्यमों से व अन्य माध्यमों से आप भी समय-समय पर अवगत होते हैं कि किस कदर हमारी बहन बेटियों की अस्मिता खतरे में है। उनकी संस्कृति खतरे में है। उनकी पहचान खतरे में है। उनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह बहुत चिंतनीय बिंदु है, सिर्फ सरकारों के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए भी।
श्री सेठ ने कहा कि जनजागरूकता के उद्देश्य से बनी तथ्य आधारित यह फिल्म बहुत ही महत्वपूर्ण है, जो हमारी बहन बेटियों के बीच जनजागरूकता लाएगी। परिवार के बीच जन जागरूकता लाएगी। ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म को देख सके। अपनी पहचान, अपनी अस्मिता, अपनी संस्कृति की रक्षा कर सकें।
उन्होंने अनुरोध किया कि इस दिशा में कार्रवाई करते हुए द केरला स्टोरी को झारखंड में टैक्स मुक्त करने हेतु निर्देश जारी करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सकें। इससे सीख ले सकें। अपनी पहचान, अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए सचेत हो सकें।

Related Posts

About The Author