नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बम ऑपरेशन के दौरान बरामद

झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की मंशा पर एक बार फिर पानी फिर गया है। टोन्टो थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटातोरब और चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी बम बरामद किया गया है। बरामद आईईडी में 10 किलो का एक और पांच किलो का एक शामिल है।
एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों के जरिये लगाये गये दो आईईडी बरामद किया गया है। दोनों आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है।एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सांगेन अगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।इसी सूचना पर गत 10 अक्टूबर से पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 07 बटालियन, 26 बटालियन की टीम लगातार अभियान चला रही है। नक्सलियों के खात्मे तक अभियान जारी रहेगा।बताते चलें कि, गत 18 दिसंबर को भी जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र से तीन आईईडी बम बरामद किए गए।

Related Posts

About The Author