बच्चा चोरी कर बेचने वाले गिरोह के पांच महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

Published Date: 26-12-2023

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में रेल पुलिस ने टाटानगर स्टेशन से नौ माह की बच्ची अपहरण के मामले में पांच महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। इस चौंकाने भरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो बच्चों को अपहरण करके उन्हें बेचता था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों का समूह सरायकेला के गम्हरिया और जमशेदपुर के बागबेड़ा व आसपास के हैं। इस मामले में शामिल आरोपियों में सविता हेंब्रम, रानी कंडियम, मंजू साव, मीना देवी, अंजू साव और रंजीत साव शामिल हैं।

मामले की जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बच्ची को 19 दिसंबर को ही गम्हरिया के निर्मल पथ में रहने वाली सविता हेंब्रम के पास से बरामद किया था। इसके बाद होने वाली पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में और भी दो लोग शामिल हैं जो फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

आरोपियों का गिरफ्तार होना इस घटना को एक और संदेहपूर्ण मोड़ देता है, जो समाज में सुरक्षा के सवालों को उठाता है और इस तरह की अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कठिन से कठिन कार्रवाई की आवश्यकता को दिखाता है।

Related Posts

About The Author