झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार,अगला मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन होंगे

झारखंड : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करीब 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया है।गठबंधन के विधायक राजभवन पहुँच गए है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया है। वहीं अगला मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन होंगे। उन्हें सर्व सहमाती से नेता चुन लिया गया है। वहीं हेमंत सोरेन को जेल नहीं ले जाया जायेगा। फिलहाल उनके लिए कैम्प जेल बनाया गया है। इससे पहले ईडी की पूछताछ के बीच सीएम आवास के बाहर हलचल तेज थी।अचानक से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।राज्य के आला पुलिस अधिकारी सीएम आवास के अंदर पहुंचे।पुलिस अधिकारियों में आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, आयुक्त, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा शामिल थे। वहीं ईडी के भी कुछ अधिकारियों के पहुंचने की बात कही जा रही थी।बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी 7 घंटे से पूछताछ कर रहे है।जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 20 जनवरी को भी उनसे 7 घंटे पूछताछ की थी। जिसमें सीएम के जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे। इसलिए फिर से समन भेजकर पूछताछ के लिए समय तय करने को कहा था। 31 जनवरी का समय सीएम ने ईडी को मेल भेजकर दिया था।इसके बाद ही ईडी की टीम कड़ी सीएम आवास पूछताछ के लिए पहुंची थी। इधर, चम्पईपा सोरेन सहित अन्य विधायक राज्यभवन पहुंचकर नए सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

सीएम आवास में 3 ट्रैवलर बस की इंट्री

सीएम आवास में हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करने पहुंची ।इस बीच सीएम आवास के गेट नंबर 2 से देर शाम दो बड़ी गाड़ियों की इंट्री हुई है। 2 ट्रैवलर बसों में कौन है या किस उद्देश्य से ये गाड़ियां बुलाई गई है जो साफ नहीं था। इस बीच एक और ट्रैवलर बस सीएम आवास पहुंची है।इसके बाद सीएम आवास में तीन ट्रैवलर बसें मौजूद थी।बाद में ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।इस दौरान हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को हाथ हिलाकर हौसला बढ़ाया।

Related Posts

About The Author