बिहार में AIMIM प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या

*सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हत्या को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हुए

बिहार : प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी इतने ही बेखौफ हो गए हैं कि, सरेआम किसी की भी हत्या कर रहे हैं और पुलिस बेचारी नजर आ रही है।
ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने AIMIM के एक नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस हत्या को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है।वहीं अपने नेता की हत्या के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, गोपालगंज उपचुनाव में पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूं के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे।पिछले साल दिसंबर में हमारे सीवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई…ओवैसी ने साथ ही नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए कहा- नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाए, तो थोड़ा बिहार के लिए काम भी कर लीजिए।बताते चलें कि, अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया IMIM पार्टी के बिहार में प्रदेश सचिव और सारण प्रभारी थे। उन्होंने 2023 में गोपालगंज सदर सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव लड़ा था और वह गोपालगंज मदरसा इस्लामिया के सचिव भी थे। अब्दुल सलाम नगर थाना के तकिया गांव के रहने वाले थे। वो राजनेता के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। साथ ही वो चौराव पंचायत के मुखिया रह चुके थे।
वहीं गोपालगंज में असलम मुखिया की हत्या की खबर लगने के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। जिला खुफिया इकाई और एसआईटी अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि असलम मुखिया अपने दोस्त फैसल इमाम मुन्ना के साथ लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए थावे जंक्शन जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनकी कार रोकी और उन्हें गोली मार दी। वहीं जिला प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लगी हुई है।

Related Posts

About The Author