ओड़िशा : क्योंझर में स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में 28 छात्र पीलिया से संक्रमित पाए गए हैं।
शुक्रवार को शाम को एक मेडिकल टीम ने छात्रावास के कैंटीन में पकाए जा रहे भोजन और कॉलेज छात्रावास में आपूर्ति किए जा रहे पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए गंधमर्दन हॉल ऑफ रेजिडेंस का दौरा किया जहां मामले सामने आए थे।हालांकि अभी तक किसी भी संक्रमित छात्र को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है लेकिन मरीजों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की शिकायत के बाद उनके संबंधित स्थानों पर भेज दिया गया है।छात्रावास के पर्यवेक्षक अजय देहुरी का कहना था कि करीब 5 – 6 दिन पहले कॉलेज के एक छात्र पीलिया से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद 28 छात्रों में पीलिया से संबंधित लक्षण विकसित हुए। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए एक मेडिकल टीम ने दौरा किया है और नैदानिक परीक्षण के लिए छात्रों के रक्त के नमूने और पानी के नमूने एकत्र किए। हालांकि अभी तक किसी भी छात्र को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। पीलिया से संक्रमित होने के बाद अधिकांश छात्र अपने अपने घर चले गए हैं।