पाकिस्तान टी -20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में,अब तक फ्लॉप रहे रिज़वान और बाबर ने किया कमाल

Published Date: 09-11-2022

पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुँच गया है। उसने आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन ही बनाये। इस तरह पाकिस्तान को 153 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे उसने आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में अभी तक फ्लॉप रहे उनके दोनों ओपनर मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए पाकिस्तान की जीत का आधार रख दिया।

आखिरी तीन ओवर्स में पाकिस्तान को दो झटके भी लगे लेकिन उसके बल्लेबाजों ने जरूरी रन बना लिए। पाकिस्तान के लिए दोनों ओपनर्स बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतक जमाये।

अब गुरुवार को भारत का इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मुकाबला होगा। भारत इस मैच में दो फ़ेरबदल कर सकता है। फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है।

Related Posts

About The Author