प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं। 28 दिसंबर की दोपहर यह खबर आई। इसके कुछ ही देर बाद नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। इससे पहले अस्पताल की ओर से बताया गया कि हीराबेन की हालत स्थिर है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी की मां की सेहत के बारे में अस्पताल से पूछताछ की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने हीराबेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 27 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के साथ भी एक सड़क हादसा हो गया था। इसमें परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए थे।