पीएम मोदी मां हीराबेन से म‍िलने अहमदाबाद के अस्पताल पहुंचे

Published Date: 28-12-2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं। 28 द‍िसंबर की दोपहर यह खबर आई। इसके कुछ ही देर बाद नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। इससे पहले अस्‍पताल की ओर से बताया गया क‍ि हीराबेन की हालत स्‍थ‍िर है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी की मां की सेहत के बारे में अस्पताल से पूछताछ की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्र‍ियंका गांधी समेत कई नेताओं ने हीराबेन के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना की है। 27 द‍िसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के साथ भी एक सड़क हादसा हो गया था। इसमें पर‍िवार के कुछ सदस्‍य घायल हो गए थे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट क‍िया- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

Related Posts

About The Author