यमुनानगर : जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में पूरा साल रहा उपलब्धियों भरा

Published Date: 05-01-2023

यमुनानगर : पिछले सालो के मुकाबले वर्ष 2022, अपराधियो को सजा दिलाने तथा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही जिला पुलिस।

जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेलों ने नशा तस्करो पर की कमर तोड़ कार्यवाही, करोड़ों रुपए की कीमत के भारी मात्रा के नशीले पदार्थों को बरामद कर तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी।

विशेष तकनीक से जिला पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने बताया कि आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। जिला पुलिस को मार्डन बनाते हुए कई विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा तस्करों, शराब तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है। जो निम्नलिखित है:-

1.नशीले पदार्थो के तस्करो का भांडाफोड

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला मे नशा तस्करो पर लगाम कसने हेतु आजाद नगर, रादौर एवं एंटी नारकोटिक्स सेल यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेलो का गठन किया गया। जिनके द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो को बरामद किया गया। जिला पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थो के तहत कुल 171 अभियोग अंकित करके 298 आरोपी गिरफ्तार किए गये। इन आरोपियों से करीब 65 किलोग्राम 634 ग्राम गांजा पत्ती, 2 किलो 271 ग्राम 376 मिलीग्राम स्मैक, 3 किलो 828 ग्राम अफीम, 1 किलो 816 ग्राम चरस, 187 ग्राम 50 मिलीग्राम  हेरोइन, 7 किलो 700 ग्राम अफीम के पौधे, 51 किलो चुरा पोस्त, 149 नशीले इन्जेक्शन,19670 नशीली गोलियां, 16794 कैप्सूल प्रतिबंधित बरामद किये गये।

यहां यह विशेष गौरतलब है कि जिला पुलिस की मादक पदार्थ की बरामदगी पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी अधिक रही।

2. अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही

जिला पुलिस ने अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 69 अभियोग दर्ज करके 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 22 देसी पिस्तौल, 44 देसी कट्टे,80 जिंदा कारतूस व  चार चाकू बरामद किए। 

3. इनामी बदमाश

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा के मार्ग दर्शन मे जिला पुलिस द्वारा पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक ईनामी बदमाश पकडे गये। इस साल कुल 16 ईनामी बदमाशों को धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की इन अपराधियों पर 1000 रुपए से लेकर ₹25,000 तक का इनाम था।

 4. उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों की गिरफ्तारी

इसके अतिरिक्त पुलिस की गिरफतारी से भागे हुये उद्घोषित अपराधी तथा माननीय अदालत से काफी दिनो से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस द्वारा 130 उद्घघोषित अपराधी व 221 बेल जम्परो व 2 पेरोल जम्परो को गिरफ्तार किया गया। 

5. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही

आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 531 अभियोग दर्ज करके 558 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 12445 बोतल देशी शराब, 297 बोतल अग्रेंजी शराब,947 बोतल बीयर, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। 

6. जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही

जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 243 अभियोग दर्ज करके 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।जिनसे 9,26,037 रु बरामद किये है ।

7. गौ तस्करों व गौ-कशी के खिलाफ की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक, ने बतलाया कि गौकशी या तस्करी करने से सम्बन्ध मे इस साल कुल 15 अभियोग अंकित करके साल 2022 के केसो मे 14 आरोपियो को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है।  इन आरोपियों से 7 किलोग्राम गौ मांस, 12 गाय, 31 बैल/सांड, को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त गौ-कशी व गौ तस्करी में सलिंप्त आरोपियों की वैज्ञानिक तरीके से पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बतलाया कि कानुन की अवहेलना या उल्घना करने वालो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जाएगा।

8. यातायात नियमों की पालना हेतु विशेष जागरुकता अभियान

जिला पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहीमो को चलाकर यातायात नियमों की पालना करने आमजन को जागरुक किया गया। यातायात के नियमो को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस के द्वारा करीब 44717 मोटर व्हीकल का चालान एवं 1192 वाहन को इंपाउंड कर उनसे 2 करोड़ 47 लाख 68 हजार 6 सौ रुपए (2,47,68,600 रु) का जुर्माना वसूल किया गया 

9. इस वर्ष में 59 गैंग का भंडाफोड़ ,160 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, उन्हें सुरक्षा का एहसास हो, इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमो ने सराहनीय कार्य करते हुए इस साल मोटर व्हीकल थेफ्ट के 49 गैंग का भंडाफोड़ 114 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 161 मामले सुलझाए गए, जिन से 94 लाख 80 हजार रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह गृह भेदन के 4 गैंग का भंडाफोड़ 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए। गृह भेदन के 15 मामले सुलझा कर करीब 19 लाख 62 हजार रुपए की बरामदगी की गई। स्नैचिंग के तीन गैंग पकड़कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 मामले सुलझाए गए। इनसे 65 हजार 8 सो रुपए की बरामदगी हुई। इसी तरह साधारण चोरी का एक गैंग पकड़कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 मामले सुलझाए गए, जिन से 28 हजार 700 रुपए की बरामदगी की गई। डकैती का एक गैंग पकड़कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मामले सुलझाए गए, जिनसे 49 लाख 93 हजार 6 सो रुपए की रिकवरी की गई। इस तरह कुल एक करोड़ 66 लाख 70 हजार 3 सौ रुपए (1,66,70,300 रु) की रिकवरी की गई। जो मामले रह गए हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें भी पुलिस को शीघ्र सफलता मिलेगी। 

10. साईबर सेल द्वारा बरामद किए गए गुमशुदा मोबाइल फोन  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला का साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रहा है वहीं जिला की साइबर सेल पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर इस वर्ष आमजन के गुम हुए लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के चोरी व गुम हुये करीब 359 मोबाईलो को असल मालिको को लौटाकर अपराधियो के मनसुबो को नाकामयाब किया।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा द्वारा जिला की आम जनता से अपील की गई है कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

Related Posts

About The Author