मनप्रीत सिंह
झारखंड: चाईबासा पुलिस ने हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा 24 घंटे के अंदर करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से 2 लोग महज पांच हजार रुपए का सुपारी लेकर एक महिला की हत्या कर दी थी। वही दो लोग हत्या कराने वाले पति पत्नी है। पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि चाईबासा मुफस्सिल ग्राम पुटिदा के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। इस संबंध में पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि तभी पांड्राशाली ग्राम मटकोबेडा टोला निवासी 60 वर्षीय सुख मति हेंब्रम अपने दामाद चोकरो बांद्रा ग्राम बासा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर थाना टोटों थाना ग्राम बांसा निवासी चोकरो बानरा उसकी पत्नी सुनीता बानरा और ग्राम भोजोडिम्बा निवासी 21 वर्षीय कमलेश बुत्तिया और उसके साथी ग्राम करलजोड़ी निवासी 19 वर्षीय रवि रोशन पुरती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में रवि रोशन पूर्ति और कमलेश बुत्तिया ने पुलिस को बताया कि चोकरो बानरा अपनी दूसरी पत्नी सोमारी बांनरि से परेशान था।वह उससे पीछा छुड़ाने के लिए उन लोगों को पांच हजार रुपए की सुपारी दी थी। जिसके तहत सोमारी बानरा की हत्या की है। उनको जब पांच हजार रुपए मिल गए, तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर सोमारी बानरा की हत्या कर दी। लाश को पुटिदा ग्राम के पास जंगल में फेंक दिया।