झारखंड: चतरा में उग्रवादियों का तांडव, दो पोकलेन को किया आग के हवाले, कर्मियों को भी पीटा

झारखंड: चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र के लुटा गांव में उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। मां कौलेश्वरी इंटरप्राइजेज पत्थर माइंस के दो पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया है, साथ ही कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है।

घटना के मुताबिक, सोमवार की रात 9:30 बजे, टीपीसी के हरेंद्र गंझू ने 20 हथियार बन्द दस्ते के साथ माइंस पहुंचकर 2 पोकलेन को आग के हवाले करते हुए नक्सली पर्चा छोड़ा। उग्रवादियों ने व्हाट्सएप कॉल करने के लिए नम्बर दिया और धमकी दी कि नहीं तो खोपड़ी खोल दी जाएगी।

पुलिस ने घटना के समय मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और लेवी व रंगदारी के लिए बचाव के उपायों पर विचार किया जा रहा है। घटना को शीघ्र अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।

Related Posts

About The Author