सिर्फ पांच घंटे में 13 लाख लोगों ने किया लाइक

Published Date: 10-01-2023

मनप्रीत सिंह
झारखंड : टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा बीच बीच में सोशल साइट्स पर कुछ ऐसा पोस्ट कर जाते है, जिसको लोग लाइक्स करने से अपने को नहीं रोक पाते है. मंगलवार की सुबह भी वे एक भावनात्मक फोटो और तस्वीर को पोस्ट किया है. 85 साल के टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा ने मंगलवार को अपने छोटे भाई जिम्मी टाटा के साथ अपनी जवानी की तस्वीर को साझा किया है, जिस पर लोगों ने अपना प्यार लुटाया है. अपने इस पोस्ट में रतन टाटा ने ब्लैक एंड व्हाइट अपनी तस्वीर को साझा किया है, जिसमें रतन टाटा व्हाइट शर्ट में दोनों भाई एक दूसरे के साथ एक साइकिल पर बैठे हुए है. कैमरे के लिए पोज देते हुए दोनों भाई साथ में मुस्कुराते हुए और बेहद प्यारे लग रहे है. फोटो में उनके साथ एक श्वान यानी डॉगी भी है. रतन टाटा ने इसके साथ भावनात्मक कैप्सन लिखा है, जिसमें उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, वो खुशी के दिन थे, हमारे बीच कुछ नहीं आया. 1945 मेरे भाई जिम्मी के साथ. रतन टाटा ने बताया कि यह तस्वीर वर्ष 1945 की थी, यानी की आज से करीब 78 साल पुरानी इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है. इंस्टाग्राम पर किये गये इस पोस्ट में अब तक करीब 13 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है. सिर्फ पांच घंटे में 13 लाख लोगों ने लाइक कर बताया है कि ये उद्योगपति कितने लोकप्रिय है.

 जिम्मी नवल टाटा टाटा संस के शेयरहोल्डर है और कई कंपनियों में जुड़े हुए है. वे लोकप्रियता से दूर रहते है. मुंबई के कोलाबा में वे अपने दो कमरे के फ्लैट में रहते है. उनके छोटे भाई जिम्मी की उम्र 82 साल है. जिम्मी टाटा कभी भी बिजनेस में नही रहे थे और लोकप्रियता से दूर रहे है. जिम्मी के पास टीसीएस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, इंडियन होटल्स, टाटा पावर जैसी कंपनी में शेयर है. वे रतन टाटा ट्रस्ट में भी है. रतन टाटा और जिम्मी टाटा नवल टाटा के पुत्र है. नवल टाटा ने दो शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी सिमोन टाटा है, जिनके बेटे नोएल टाटा है, जो अभी टाटा इंटरनेशनल और ट्रेंट के चेयरमैन है जबकि स्वर्गीय सायरस मिस्त्री के जीजा भी है. नोएल टाटा भी टाटा संस में है. जिम्मी टाटा और रतन टाटा सहोदर भाई है जबकि नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई है. रतन टाटा के पिता नवल टाटा भी टाटा समूह में पैदा नहीं हुए है. नवल टाटा को सर रतनजी टाटा और उनकी पत्नी नवाजबाई ने एडॉप्ट किया था, जिसके बाद नवल टाटा उत्तराधिकारी बने और रतन टाटा के साथ जिम्मी टाटा और नोएल टाटा टाटा समूह के उत्तराधिकारी बने.

Related Posts

About The Author