मुंबई-गोवा हाईवे पर सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत

Published Date: 19-01-2023

मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा आज तड़के पौने पांच बजे हुआ जब मुंबई-गोवा हाईवे पर मानगांव के पास एक ट्रक एयर कार में आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गयी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरेगांव थाना पुलिस ने बताया कि रेपोली के पास लोटे एमआईडीसी से मुंबई जा रहा ट्रक और मुंबई से गुहागर जाने वाली एक इको कार की अल सुबह आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे यात्रियों की मौत हो गई।

रायगढ़ पुलिस के मुताबिक हादसे में 5 पुरुष, 3 महिला और एक बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हुई है। कुछ हलके घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इनमें छोटा बच्चा शामिल है जिसे उप जिला अस्पताल मानगांव भर्ती किया गया है।घटना की जांच की जा रही है। 

Related Posts

About The Author