झारखंड में विधायक के पुत्र ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Published Date: 13-02-2023

झारखण्ड : सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो का पुत्र विवेक कुमार महतो ने सोमवार को राँची में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। विधायक के बेटे ने किस वजह को लेकर आत्महत्या किया अभी तक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आया है।
मृतक विवेक कुमार महतो विधायक इंद्रजीत महतो के जेष्ठ पुत्र था। बताया जाता है कि विवेक कुमार महतो का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा था।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। पुत्र के आत्महत्या की खबर सुनते ही विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है।मिली जानकारी के अनुसार विवेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जनरल कंपटीशन का तैयारी कर रहा था।फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने विवेक कुमार महतो केशव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

Related Posts

About The Author