दुबई में फंसे में यूपी के व्यक्ति ने पीएम और सीएम से वतन वापसी के लिए लगाई है गुहार

Published Date: 13-02-2023

*नौकरी पाने के लिए एजेंट को दिए थे 65 हजार रुपए

यूपी: दुबई में फंसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी राकेश ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वतन वापसी के लिए गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने अपने 10 वर्ष से कम उम्र के 5 बच्चों का हवाला भी दिया है। उन्होंने रोते हुए बताया है कि वह दुबई में नौकरी पाने के लिए एजेंट को 65 हजार रुपए दिए हैं।
बताया जाता है कि गोरखपुर के निवासी राकेश कुमार विदेश में नौकरी पाने के लिए एक एजेंट के झांसी में आ गया। एजेंट दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर रुपयों की मांग की ,तब राकेश ने अपनी पत्नी के गहने बंधक रखकर 65 हजार रुपए एजेंट को दिए। एजेंट ने राकेश को दुबई में बेहतर नौकरी और बेहतर सैलरी का झांसा दिया था। उसे बताया गया था कि जिस कंपनी में भेजा जा रहा है वहां इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करनी है और बेहतर पेमेंट भी मिलेगा। राकेश झांसे में आकर 10 जनवरी को दुबई चले गए। यहां पर राकेश को इलेक्ट्रीशियन के बदले सड़क निर्माण कार्य में लगाया गया । जहां उनसे गिट्टी और बालू ढूलाया जाने लगा। इससे वह परेशान हो गए और काम में असफल होने लगा। काम के दौरान उन्हें भोजन तक ठीक समय पर नहीं दिया जाने लगा। तब उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाकर भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ से गुहार लगाई है कि उन्हें वापस वतन बुला लिया जाए। एजेंट उनको धमका रहा है कि वह उसे दुबई में सडा देगा। राकेश ने रोते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को बताया है कि उनके बच्चे पांच बच्चे हैं जिनकी उम्र 10 साल से कम है । वह दुबई में बहुत परेशान है। उन्हें खाना पीना नहीं दिया जा रहा है । जबरन काम कराया जा रहा है। इलेक्ट्रिशियन के काम के लिए बुलाया गया था। अब गिट्टी बालू उढवाया जा रहा है। वहीं उनकी पत्नी ने भी मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ और प्रधानमंत्री सहित जिला प्रशासन से पति के घर वापसी की गुहार लगाई है साथ ही उन्होंने संबंधित थाना में एजेंट के विरुद्ध लिखित शिकायत भी की है।

Related Posts

About The Author