*नई पार्टी बनाए जाने का किया घोषणा
बिहार : राज्यधानी पटना से बड़ी खबर है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा का विवाद का पटाक्षेप हो गया है। उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने की भी घोषणा कर दी। उन्होंने अपनी नयी पारी की शुरूआत नये दल के गठन से करने का एलान किया है, जिसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा गया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि राष्ट्रीय लोक दल का सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है और सभी तरह के फैसले के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गलत रास्ते पर चल रहे हैं । जिससे लड़ाई की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर और शरद यादव ने की थी । उसे जारी रखना अब जदयू में संभव नहीं है। नीतीश कुमार ने जदयू को राजद के हाथों में गिरवी रख दिया है । उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जिससे लड़ाई कर अपनी कुर्बानी दी। उन्हीं लोगों के हाथ जदयू को बंधक बना दिया है । नितीश कुमार को पार्टी के अंदर अपना उत्तराधिकारी नहीं मिला।इस लिए राजद के एक नेता को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है । उपेंद्र कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि मैं जमीर बेचकर अमीर नहीं बनना चाहता हूं । मैंने कहा था कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष पद झुनझुना है । वैसे ही विधान परिषद की सदस्यता देना भी एक लॉलीपॉप है । मैं इस पद को भी छोड़ रहा हूं । बिहार को बर्बाद होने से बचाने के लिए मैं नई पार्टी बना रहा हूं ।