दिल्ली मेयर चुनाव : स्टैंडिंग कमिटी मेम्बर्स के चुनाव में माननीयों ने किया शर्मसार

जमकर किया बवाल, एक दूसरे पर फेंके पानी की बोतल और चलाए थप्पड़

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के सदन में बुधवार देर रात तक जबरदस्त हंगामा हुआ। मेयर चुनाव के बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बीजपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई, पानी की बोतल चम्मच कटोरी से हमला करते रहे। दोनों पक्षों के पार्षद एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई करते नजर आए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनेक बार स्थगित करनी पड़ी। कार्यवाही के दौरान के माननीय पार्षदों को जरा भी शर्म नहीं था कि उनके हंगामा को नेशनल टीवी पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। पार्षद एक दूसरे पर पानी की बोतलें सहित अन्य समान फेंकते दिख रहे हैं। गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष के नेता प्रेस माध्यम के मध्य से अपने को निर्दोष और दूसरे को दोषी बताते रहे ।दोनों पक्ष एक दूसरे की कमी खानी को समझाते रहे।
एमसीडी को अपना नया मेयर तो मिल गया, लेकिन स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव फिर अटक गया। बीजेपी का आरोप है कि स्टैंडिंग कमिटी मेम्बर्स के चुनाव में धांधली हुई है। आप ने बीजेपी पर धांधली और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। फिलहाल स्टैंडिंग कमिटी मेंबर्स का चुनाव टल गया है।

Related Posts

About The Author