छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

Published Date: 24-02-2023

एक ही परिवार के सभी मृतक थे

छत्तीसगढ़: यहां बलौदा बाजार में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और पिकअप वैन की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा भाटापारा मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। परिवार के 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


जानकारी के मुताबिक साहू फैमिली पारिवारिक काम से अर्जुनी आया था। इसी दौरान एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा डीपीडब्ल्यूएस स्कूल खमरिया के पास हुआ है।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसा इतना भीषण था कि मौके से गुजर रहे लोग भी सन्न रह गए। जबकि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। आसपास जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वही पुलिस ने मृतक के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना में पिकअप वैन और ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Related Posts

About The Author