झारखंड में नक्सलियों के लगाए गए पांच आईडी बम बरामद,बड़ा हादसा टला

Published Date: 25-02-2023

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र स्थित वनग्राम मेरालगढ़ा में शुक्रवार को पांच आइईडी बम बरामद किया गया। यह सारे बम पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए जमीन के नीचे गार्ड कर लगाए गए थे।सुरक्षाबलों ने 5 किलो का एक और दो से तीन किले के तीन आइईडी बरामद किये हैं। बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद आइईडी को नष्ट कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को ही चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के पटातारोब और रेंगडा़हातू गांव के बीच रचकुबुरू जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाया गया एक आइईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे पटातारोब गांव निवासी 55 वर्षीय जेमा बहान्दा घायल हो गयीं।सूचना पर सीआरपीएफ 197 ,157 और 174 बटालियन और पुलिस के जवान घायल जेमा बहान्दा को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज चल रहा है।

Related Posts

About The Author