यूपी: मेरठ के दौराला में कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई है। मलबे से एक दर्जन लोगों को निकाला गया है। जब की संभावना व्यक्त की जा रही है कि मलबे में दो दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे होंगे। यह घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई जा रही है।घटनास्थल पर एसडीएम,डीएम ,एसएसपी, कमिश्नर और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर बचाओ कार्य में लग गई है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज और मलबे में दबे हुए लोगों को जल्द निकालने का निर्देश दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दौराला कोल्ड स्टोरेज में निर्माण कार्य चल रहा था। उस दौरान अचानक दीवार गिर गई ।जोर का धमाका हुआ। जब तक लोग समझ पाते चीख-पुकार मत चुकी थी। अनेक लोग मलबे में दबे हुए थे। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अमोनिया गैस में ब्लास्ट होने के कारण धमाका हुआ। जिससे दीवार गिर गई। अनेक लोग मलवा में दब गए हैं। वही कमिश्नर ने प्रेस को बताया कि दीवार गिरने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। जिसे रोक दिया गया है । एक दर्जन लोगों को मलबे से निकाला गया है। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोगों की दबे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान अनेकों मजदूर काम कर रहे थे जो इस हादसे की चपेट में आ गए हैं। एनडीआरएफ की टीम को बुलाई गई है । मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है और घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिनकी बेहतर इलाज कराई जा रही है।