सारंडा जंगल में मिसिर बेसरा दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, कैंप ध्वस्त, अनेक नक्सलियों के घायल होने की सूचना

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। यहाँ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को घायल कर दिया है और माओवादी अस्थाई कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है। मुठभेड़ में माओवादी नेता मिसिर बेसरा और अनल उर्फ़ पतिराम माझी जैसे ईनामी नक्सली के दस्ते को पुलिस ने घेर रखा है। मुठभेड़ को लेकर पूरे सारंडा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी चेक नाका से लेकर ओडिशा के बॉर्डर तक पुलिस की पैनी नजर है।
जानकारी के मुतबिक यह मुठभेड़ जराइकेला थाना क्षेत्र के कोलभंगा के पास घटी है। फिलहाल इस खबर की पुष्टि पुलिस द्वारा विभागिय स्तर पर नहीं की जा रही है। पुलिसिया सूत्रो से सिर्फ इतनी जानकारी मिली है की ईलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर से रुक रुक कर चल रही है। मुठभेड़ में कोबरा, सीआरपीएफ और झारखण्ड जगुआर के जवान शामिल हैं। जानकारी मिल रही है की सुरक्षाबल एक बड़ी कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन को गुप्त रखते हुए अंजाम दिया जा रहा है ताकि नक्सलियों को भागने का कोई मौका इस बार ना दिया जाए। वहीं नक्सलियों के ध्वस्त कैंप से डेटोनेटर, नक्सली साहित्य,दैनिक उपयोग की समान सहित अनेक समानों को बरामद किया गया है।

Related Posts

About The Author