सिसोदिया की गिरफ्तारी पर छीड़ा संग्राम, हो रहा है सड़क से लेकर संसद तक हंगामा
नई दिल्ली : कोर्ट ने सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 4 मार्च तक की रिमांड दे दी है। सिसोदिया को सोमवार दोपहर 3:10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर देने की अपील की थी।
करीब 30 मिनट की सुनवाई के बाद सीबीआई की रिमांड की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। दिल्ली शराब नीति केस में जांच एजेंसी ने सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया। सीबीआई ने कोर्ट से कहा था कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
वही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप के नेता सड़क से लेकर संसद तक हंगामा बरपाए हुए हैं। वे जेल भरो आंदोलन से लेकर बीजेपी पर तीखा हमला कर रहे हैं। वे गिरफ्तार को राजनीति षड्यंत और लोकतंत्र की हत्या भी बता रहे हैं।