दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। बताया जाता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में बजट पेश होने वाले परेशानियों से बचने के लिए मनीष सिसोदिया का इस्तीफा स्वीकार किया है अब मनीष सिसोदिया के जगह किसी अन्य को वित्त मंत्री बनाकर बजट पेश कराया जाएगा। वही चार-पांच माह से जेल में बंद सत्येंद्र जैन के विभाग का काम अर्चडन आरहा था। इसलिए सत्येंद्र जैन से भी इस्तीफा लेकर उनके जगह नए नेता को मंत्रिमंडल दिया जा सकता है। जिससे काम में कार्य में प्रगति हो। इस इस्तीफा से दिल्ली के राजनीति में भूचाल आ गया है। इस इस्तीफा से लोग अपने अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं।

गौरतलब हो कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 4 मार्च तक की सीबीआई के रिमांड में है। सिसोदिया को सोमवार दोपहर 3:10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर देने की अपील की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था मनीष सिसोदिया पर आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार करने का आरोप है ।वही सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्री का आरोप है वह विगत चार-पांच महीना से जेल में बंद है।

Related Posts

About The Author