बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

पत्र भेजकर एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की दी थी धमकी, बदला लेने के लिए साजिश रचने वाला इंजीनियर

बिहार: गया एयरपोर्ट को ड्रोन से बम गिरा कर उड़ाने की धमकी भरा पत्र देने के आरोपी में पुलिस ने विनीत कुमार गिरफ्तार किया है। शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र से विनीत कुमार की गिरफ्तारी की हुई है।वह पहले सिंचाई विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। उसने बदला लेने के लिए साजिश रची थी ।जिसके तहत पत्र भेजकर गया के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस को बताया कि कुछ दिनों पहले गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमे होली पर्व के दौरान ड्रोन के माध्यम से एयरपोर्ट को उड़ाने की घमकी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जिसमें प्रारंभिक जांच में पत्र में अंकित नाम के बारे में जांच की गई। जिसमें 3 महिला का नाम अंकित था। सत्यापन के बाद पता चला कि उनकी संलिप्तता इसमें नहीं है।इसके बाद आगे की अग्रेतर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि एक युवक विनीत कुमार के द्वारा धमकी पत्र लिखा गया है। जब विनीत कुमार से कड़ी से पूछताछ की गई तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की।उसके पास से पुलिस ने जो धमकी भरा पत्र उसने भेजा था, उसका ओरिजिनल कॉपी भी बरामद किया है। उन्होंने बताया की विनीत का कई लोगों से पूर्व से विवाद चला आ रहा था। उन लोगों को फंसाने की नियत से कई लोगों का नाम अंकित कर धमकी भरा पत्र दिया गया था। ताकि पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा सके। जांच में पता चला कि पहले भी विनीत कुमार पर 6 मामले दर्ज हैं। विनीत कुमार पूर्व में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। उस दौरान कई वित्तीय अनियमितता बरती गई थी, जिसके कारण विभाग के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। विनीत कुमार अपने विरोधियों को फर्जी पत्र के माध्यम से फसाना चाहता था। लेकिन पुलिस के जांच में वह खुद ही फस गया और उसके सारे साजिश का खुलासा हो गया।

Related Posts

About The Author