- महिलाएं टू पीस कपड़े में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ले रही थी भाग
मध्यप्रदेश : रतलाम से हैरान कर देने वाली खबर आयी है। यहां हनुमान जी के सामने महिलाओं के बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अंग प्रदर्शन के बहाने भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुट गए है। वही भाजपाइयों ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर औघोगिक थाने पर जमकर हंगामा किया और थाने के गेट पर ताला जड़ दिया । आश्वासन मिलने के बाद भाजपाई थाना से हटे।
जानकारी के अनुसार दो दिवसीय 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर हनुमान जी के प्रतिमा के सामने अंग प्रदर्शन को लेकर विवाद खड़ा हो गया । मंच पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतिभागियों के टू पीस में बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन को कांग्रेस ने अश्लीलता करार दिया है। कांग्रेसी नेताओं ने आयोजन समिति के संयोजक एवं महापौर प्रह्लाद पटेल सहित भाजपा विधायक चेतन कश्यप पर भी निशाना साधा और धार्मिक भावना आहत करने वाला कृत्य बताते हुए कार्यक्रम को अश्लील ठहरा दिया। इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया पर जमकर कॉमेंट बाजी शुरू हो गयी। इससे नाराज भाजपा नेता भी औद्योगिक थाने पहुंचे और इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक कांमेंट करने की शिकायत करते हुए संबंधियों पर कार्रवाई की मांग की है। लगभग 2 घंटे तक थाना पर प्रदर्शन करने के दौरान भाजपा नेताओं ने थाने के गेट पर ताला भी जड़ दिया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर भाजपा नेता वहां से वापस हो गए।
दरअसल, प्रतियोगिता के दौरान मंच पर हनुमानजी की आदमकद प्रतिमा के सामने टू पीस में महिलाओं ने अपने बॉडी का प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कांग्रेस के धान मंडी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ और धरना प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी पहुंच कर
स्पर्धा में शामिल महिला का हौसला बढ़ाया। इसको लेकर फेसबुक पर किए गए कमेंट पर भाजपाई भड़क गए और थाने पर ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। भाजपाइयों ने मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने ही थाने के चैनल गेट को बंद कर ताला लगा दिया।
इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले हुए इस स्पर्धा में देश भर से 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, रतलाम विधायक चेतन कश्यप व महापौर प्रह्लाद पटेल ने शनिवार को स्पर्धा का शुभारंभ किया था, जबकि समापन में जावरा विधायक राजेंद्र पांडे सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।आयोजन के संरक्षक भी महापौर पटेल ही हैं। स्पर्धा में मंच पर महिला साधक जब प्रदर्शन कर रही थीं, उस पर मंच पर भगवान बजरंगबली की मूर्ति भी विराजित की गई थी। महिला बॉडी बिल्डर्स कई बार भगवान बजरंगबली की मूर्ति के आसपास नजर आईं और उनके सामने से भी गुजरीं, जिसके वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
स्पर्धा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल संबोधित करने वाले थे, लेकिन नहीं जुड़ पाए। मामले में महापौर प्रसाद पटेल सहित आयोजकों का कहना है कि बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा में जो तय परिधान होता है, वही पहनकर महिला प्रतिभागियों ने भी अपना प्रदर्शन किया। कांग्रेस बेवजह ही तूल दे रही है। वही प्रतियोगिता खत्म होने पर कांग्रेस प्रदेश के प्रवक्ता पारस सकलेचा, शहर के कांग्रेसन अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सहित कई नेता धानमंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और आयोजकों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। विधायक सभागार पर जाकर उन्होंने गंगाजल का छिड़काव भी किया। इससे राजनीतिक माहौल और गरमा गया।
गौरतलब हो कि हनुमान जी ब्रह्मचारी माने जाते हैं और उनके प्रतिमा के सामने 2 पीस कपड़े में महिलाओं का अंग प्रदर्शन करना कांग्रेस को नागवार गुजर रहा है। अब तक भाजपा हनुमान जी के नाम पर अक्सर राजनीति करते आए हैं। वही कांग्रेस को इस दो दिवसीय बॉडीबिल्डिंग के बहाने भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया है। जिसके चलते अब भाजपा और कांग्रेस में वाक युद्ध छिड़ गया है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखा कर हनुमान जी के ब्रांड एंबेसडर बनने के ताक में लग गए हैं।