जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने गए व्यक्ति को हाथी पटक कर ले ली जान

Published Date: 13-03-2023

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाहातु-पिलीद चांदनी चौक जंगल के पास जंगली हाथी ने 37 वर्षीय अशरफुल हक को कुचल कर मार डाला। वह हाथी के साथ सेल्फी लेने गया था। मृत व्यक्ति  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी  था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जंगल में निकले जंगली हाथी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। उस दौरान अशरफुल हक हाथी के साथ सेल्फी लेने लगा। इस बीच उग्र जंगली हाथी ने उसे को कुचल कर मार डाला। बताया जाता है कि उक्त जंगली हाथी का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है।जिससे ग्रामीण में भर का माहौल हैं। घटना के बाद ईचागढ़ पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि  37 वर्षीय मृतक अशरफुल हक  आसपास के क्षेत्र में टेबल-कुर्सी बेचने का काम करता था और विगत कुछ दिनों से यहां रह रहा था। इधर घटना के बाद वन विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Related Posts

About The Author