एक मनचला महिला को जबरन किस कर भागा, सीसीटीवी में वारदात हुआ कैद

Published Date: 14-03-2023

बिहार : जमुई से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मनचले ने फिल्मी स्टाइल में मोबाइल पर बात कर रही महिला का अचानक किस लेकर भाग खड़ा हुआ । यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब घटना चर्चा का विषय बन हुआ है। लोक मनचले की पहचान जानने में लगे हुए हैं। वही महिला से संबंध के बारे में भी चर्चा हो रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में एक महिला कार्यरत है। वहीं अस्पताल परिसर में एक मनचले ने बदसलूकी की। महिला स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल परिसर अपने मोबाईल से बात करती हुई जा रही थी। इसी बीच एक युवक तेजी से आता है और फिल्मी स्टाइल में महिला का जबरन किस करके भाग जाता है।
इस घटना से महिला भौंचक हो जाती है और जब तक कुछ समझ पाती मनचला फरार हो गया। वहीं इस वारदात की पूरी घटना वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ साफ नजर आ रहा है कि एक युवक दीवार फांदकर फुर्ती के साथ आया और महिला को पकड़कर चूमा और फिर तेजी से भाग गया। पुलिस मामले में मनचले आरोपी युवक की तलाश में लगी है। वहीं यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Posts

About The Author