अमृतसर : खालसा कालेज फार वूमैन में साइंस विभाग के सहयोग से एनएसएस विभाग ने मानसिक सेहत व मेडिटेशन विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरिंदर कौर के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रसिद्ध शोधकर्ता एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दविंदर सिंह जौहल मुख्य वक्ता थे।
इस अवसर पर डॉ. जोहल ने तनाव, चिंता, डिप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर जैसे मानसिक मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस समस्या से निपटने के उपाय भी बताए। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों और छात्रों को अपने जीवन में स्वस्थ आहार और तनाव मुक्त दिनचर्या का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. सुरिंदर कौर वर्तमान मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर मूल्यवान विचार साझा करने के लिए जोहल को धन्यवाद दिया और कहा कि छात्रों को दी जाने वाली जानकारी मददगार होगी। इस अवसर पर डॉ. सुरिंदर कौर ने जौहल को यादगार के रूप में पौधा भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई भी दी।