नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व आज से शुरु

Published Date: 25-03-2023

नई दिल्ली: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ (सूर्यषष्ठी व्रत) आज नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है। व्रती श्रद्धा, आस्था व शुद्धता, पवित्रता, नेम निष्ठा व विश्वास के साथ तैयारी में जुटे हैं। कार्तिक माह में मनाए जानेवाली छठ पूजा की तरह ही चैती छठ पर्व श्रद्धालुओं द्वारा पूरी आस्था व विश्वास के साथ मनाया जाता है। चैती छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। और लोगों ने खरीददारी शुरू कर दी है। कद्दू 30 से 40 रुपए में बिका। रविवार पंचमी तिथि को खरना, सोमवार को तीसरे दिन अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य शाम 6:04 के पूर्व दिया जायेगा। 28 मार्च मंगलवार को चौथे दिन सप्तमी तिथि को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रातः 5:55 के बाद दिया जाएगा।

Related Posts

About The Author