देश में करोना ने पकड़ी रफ्तार,एक दिन में आए 2151 नए केस

Published Date: 29-03-2023

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। लोगों को पूर्व की तरह कोरोना नियम का पालन करने की जरूरत है। अगर समय रहते लोग सचेत नहीं होंगे, तो अपना बड़ी आपदा को झेलना पड़ सकता है।
बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2151 नए केस सामने आए हैं। यह पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,709,676 पहुंच गई है। वर्तमान में कोविड-19 एक्टिव मरीजों की संख्या 11,903 है, , जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। गत 24 घंटे में कोरोना से 7 मौतें दर्ज हुई हैं। महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक में एक,केरल में तीन मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है। देश में डेली पाॅजिटिविटी रेट 1.51% और वीकली पाॅजिटिविटी रेट 1.53% है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78% है।देश में अब तक कुल 4,41,66,925 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। नए संक्रमण में करोना के बी बी एक्स वैरीएंट पाए जा रहे हैं।

Related Posts

About The Author