हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात

*अब यमुनानगर का प्लाईवुड उद्योगपति कर सकेगा उत्तर प्रदेश प्लाईवुड उद्योग का मुकाबला,

* स्कूल शिक्षा मंत्री ने यमुनानगर के प्लाईवुड उद्योगपतियों को रेलवे वेगन रवाना करके दी बड़ी सौगात।

यमुनानगर, 21 अप्रैल – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आज का दिन जिला के प्लाईवुड उद्यमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जिला यमुनानगर के जो उत्पाद अब तक देश के विभिन्न हिस्सों तक ट्रकों द्वारा सप्लाई किये जाते थे, वो अब भारतीय रेलवे की बीसीएनए वेगन द्वारा पहले की अपेक्षा 35 प्रतिशत कम भाड़े पर देश के किसी भी हिस्से में भेजा जा सकता है और इससे समय व धन की भारी बचत होगी। रेलवे के माध्यम से व्यापारी का सामान 4 दिनों में गोवाहाटी पहुंच जाएगा। जबकि ट्रको के माध्यम से 10 से 12 दिन लग जाते थे और किराया भी अधिक खर्च होता था। 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने देर सांय शुक्रवार को यमुनानगर से नीलगिरी एवं बॉलकेनो प्लाईवुड इंडस्ट्रीज का प्लाईवुड उत्पाद रेलवे के बीसीएनए वैगन में लादकर गोवाहाटी के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि सरकार का यह कदम एक तरफ जहां जिला यमुनानगर के उद्यमियों के समय व धन की बचत करेगा वहीं इससे प्रदूषण में कमी आएगी तथा तैयार माल की कम से कम टुट फुट होगी। उन्होंने कहा कि इस वैगन के चलने से यमुनानगर का प्लाईवुड व्यापारी उत्तर प्रदेश के प्लाईवुड व्यापारी से रेट में मुकाबला कर सकेगा।

Related Posts

About The Author