नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में महिला की मौत

झारखंड: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोल्हान के पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा और मुफस्सिल थाना के बॉर्डर पर स्थित मारीदिरी जंगल में शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। उसकी पहचान पताहातु निवासी गांगी सुरीन के रूप में हुई है। वह महिला सुबह जंगल में लकड़ी लाने जा रही थी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

ग्रामीणों को नक्सलियों ने जंगल में जाने से मना किया था

पुलिस जंगल में न घुस सके, इसके लिए माओवादियों ने जंगल के रास्ते में बारूदी सुरंग लगाए रखा है। इसको लेकर दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया था। विज्ञप्ति में भाकपा ने ग्रामीणों को सलाह दी थी। जिसमें बताया गया था कि ग्रामीण जंगल की ओर ना जाए वह आईडी बम के चपेट में जान गवा सकते हैं।यह सब पुलिसिया दमन अभियान जारी के विरोध में किया गया है। जंगल पहाड़ों और रास्ता-घाट में पुलिस को टारगेट करने के लिए बारूदी सुरंग, बुबी ट्रैप माइन तथा स्पाइक होल लगाये गये हैं।पुलिसिया अभियान खत्म होने के बाद इन चीजों को हटा लिया जायेगा। आप तमाम ग्रामीणों, लकड़हारों, चरवाहों को सूचित किया जाता है कि आपलोग पहले जैसे सावधानी बरतते आये हैं वैसा ही सावधानी बरतते रहें।इस मामले में अनदेखी और लापरवाही बिल्कुल ना करें। इसके बाद भी लाचारी बस ग्रामीण जंगल से अक्सर लकड़ी लाने और जीविका के अन्य संसाधन जुटाने के लिए जाते रहे हैं। उस दौरान वे आईडी बम की चपेट में आकर जान गवाने के साथ घायल होते रहे हैं। वही सर्च अभियान के दौरान अनेक जवानों की जाने भी जा चुकी है।

Related Posts

About The Author