नक्सली एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार

Published Date: 02-05-2023

झारखंड : चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े उर्फ भादवा की गिरफ्तारी किया है उसके निशानदेही पर हथियार व कारतूस, दूरबीन बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार की देर रात में खूँटी जिलान्तर्गत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे उर्फ भदवा उर्फ भीम की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि चाईबासा जिलान्तर्गत गुदड़ी थाना एवं बंदगॉव थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों को छुपाकर रखा गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाईबासा जिलाबल, खूँटी जिलाबल एवं सीआरपीएफ 94 BN का एक संयुक्त अभियान दल गठित किया गया। संयुक्त अभियान दल द्वारा रात्रि में छापामारी में अभियान संचालित किया गया। अभियान संचालन के क्रम में गुदड़ी थानान्तर्गत तेनतारी पहाड़ और जंगली क्षेत्र से 01 एचके 33 राइफल मैगजीन, 245 जिन्दा गोली, 02 चितकवरा पाउच, 01 देशी पिस्टल, 01 दूरबीन बरामद किया गया तथा बंदगॉव थानान्तर्गत ग्राम सोगा से 02 315 बोर का देशी राईफल एवं मैगजीन और अन्य सामान बरामद किया गया।एरिया कमांडर के सुखराम गुड़िया विरूद्ध चाईबासा जिला एवं खूँटी जिलान्तर्गत कुल 27 कांड अंकित है।

Related Posts

About The Author