सुहैब इलियासी का सीरियल सुपर कॉप बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा

Published Date: 03-05-2023

देश के बहुचर्चित और लोकप्रिय सीरियल इंडियाज मोस्ट वांन्टेड के निर्माता-निर्देशक व एंकर सुहैब इलियासी का नया सीरियल सुपर कॉप बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सुहैब इलियासी के सहयोगी गुलशन कुमार ने बताया सुपर कॉप सीरियल देशभर के उन जांबाज पुलिस अधिकारियों पर आधारित है जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर गैगस्टर्स को पकड़ा, अपराधियों के साथ मुठभेड़ की, वह दुर्दांत अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने अपने साहस, हौसला, कर्तव्यनिष्ठा और सुझबूझ से अपराध की विभिन्न जटिल गुत्थीयो को सुलझा कर अपराधियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि सुहेब इलियासी द्वारा पहले प्रसारित सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड उन अपराधियों के बारे में था जो फरार थे और पुलिस की पकड़ से कोसों दूर थे। इस सीरियल में मोस्ट वांटेड अपराधी की इतनी गहन जानकारी दी जाती थी कि देश भर में उस अपराधी का छिपना मुश्किल हो जाता था और सीरियल में प्रसारण के बाद जनता की सूचना पर वह मोस्ट वांटेड अपराधी पुलिस के द्वारा जनता की सूचना पर पकड़ लिया जाता था। इस प्रकार सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड के माध्यम से कई मोस्ट वांटेड अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएं गए। सुहैब इलियासी द्वारा निर्मित सीरियल इंडियाज मोस्ट वांटेड की सफलता का आलम यह था कि सीरियल को देखने के लिए मोहल्ले की गलियां और सड़कें सुनसान हो जाती थी। इंडियाज मोस्ट वांटेड सीरियल भारतीय टीवी इंडस्ट्री का सच्ची अपराध घटनाओं का पहला सीरियल था।

Related Posts

About The Author