आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड में मैं दोषी नहीं-आनंद मोहन

Published Date: 11-05-2023

बिहार के सहरसा जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अररिया में एक कार्यक्रम में बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि वह आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड में दोषी नहीं हैं। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि हर दिन लग रहे झूठे आरोपों की बजाय उन्हें सूली पर चढ़ा दिया जाए। आनंद मोहन ने अपने आलोचकों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके बारे में जानने चाहते हैं, तो लालकृष्ण आडवाणी और नवीन पटनायक से पूछिए कि वो क्या चीज हैं। गौरतलब है कि पूर्व विधायक की रिहाई के बाद से सूबे की सियासत लगातार गर्म है। शायद इसी का नतीजा था कि अररिया जिले के फारबिसगंज में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण के लिए आयोजित समारोह के दौरान आनंद मोहन के साथ भाजपा सांसद और स्थानीय भाजपा विधायक ने मंच साझा नहीं किया।

Related Posts

About The Author