यमुनानगर, 20 मई : सैंट थॉमस स्कूल जगाधरी के प्रांगण में सीआईएससीई क्षेत्रीय (आंचलिक) स्तर से योग -प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संत थॉमस विद्यालय जगाधरी में मेजबान टीम के रूप में संत कबीर तथा आदर्श पब्लिक स्कूल जो हिसार एवं करनाल से आए उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभी प्रतिभागियों, जजों, अध्यापकों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई। मेजबान टीम की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम की संचालिका डॉ. चंदना लाल ने सभी का अपने विद्यालय में उत्साह एवं हर्षोल्लास में स्वागत करते हुए स्कूल में उपस्थित सभी अतिथिगणों एवं जज से साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों का बल प्रदर्शन एवं योगात्मक कला देखते ही बनती थी। समस्त प्रतिभागियों ने योगासन से अपनी कला का प्रदर्शन का प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया। संत थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.चंदना लाल ने कार्यक्रम के लिए यथोचित व्यवस्था की और उन्होंने उपस्थित सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ.अमृता प्रीतम, सरदार मंगल सिंह चेतन जी खालसा कॉलेज, सुभाष शर्मा दयाल सिंह स्कूल का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रतियोगिता में आयु 14 में संत थॉमस जगाधरी प्रथम स्थान, बालिका वर्ग संत कबीर हिसार द्वितीय स्थान, आयु 17 में प्रथम स्थान संत थॉमस जगाधरी, बालिका वर्ग द्वितीय स्थान, संत कबीर हिसार, आयु 19 प्रथम संत कबीर हिसार, बालिका वर्ग द्वितीय, आदर्श स्कूल करनाल, आयु 14 में प्रथम आदर्श स्कूल करनाल, बालिका वर्ग द्वितीय संत कबीर हिसार, आयु 17 में प्रथम संत थॉमस स्कूल जगाधरी, कलात्मक योगा परिणाम आयु 14 पार्थ प्रथम आदर्श स्कूल करनाल बालिका वर्ग प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार जाह्नवी, दिवांशी, हरमन, मानवी, भूमि, वर्णिका, दिव्य, जीनल, रूद्र, जसमीत कौर, सखबीर सिंह, रिया, जिया, गुरबानी ने उच्च स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अजय सेठी, पूनम भंडारी, बालकृष्ण, रेखा रावत का मुख्य योगदान रहा