टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क अब फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। मस्क ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट के बाद पिछले कल बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने टेस्ला के चलते एक साल में 55.3 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब मस्क की कुल संपत्ति 192.3 अरब डॉलर हो गई है।
इस बीच लुई वितॉ की पेरेंट कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल से अब तक 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है। इस कारण अरनॉल्ट की संपत्ति 186.6 अरब डॉलर रह गई और वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
एलवीएमएच, जिसे अरनॉल्ट ने स्थापित किया था, लुइस वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांडों का मालिक हैं। अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया था। तब टेक इंडस्ट्री में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे, जिससे एलन मस्क काफी प्रभावित हुए।