बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट की दायर

Published Date: 15-06-2023

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राउस एवेन्यू कोर्ट में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के निर्वतमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।

चार्जशीट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर की गई है। महिला पहलवानों की यौन शोषण के आरोप में बृजभूषण के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज है, इनमें एक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की रिपोर्ट पर 1 जुलाई को सुनवाई होगी। पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी है। नाबालिग मामले में पुलिस ने 550 से ज्यादा पन्नों की कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।

महिला पहलवानों ने एक हफ्ते पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले को लेकर बैठक मुलाकात की थी। सरकार से बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दायर करने का आश्वासन मिला था। इसके बाद ही पहलवानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। और दिल्ली पुलिस ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि बृजभूषण के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दायर कर दी जाएगी।

Related Posts

About The Author