चंद अशआर

Published Date: 22-06-2023

दिल के कूचे से जब भी गुज़रता है वो

रात  भर   रातरानी  महकती  रही 

ये जो पागल हवा है भटकती बहुत

रात भर घर की कुंडी खटकती रही

जो कभी एक पल उसको देखूँ नहीं

ग़मज़दा  ये  हवेली  सिसकती रही

ज़र्द पत्ते सी बिखरी मिली खा़क में

खा़क में भी मिलन को हुमकती रही

बाद  मुद्दत  किया  वस्ल ने सर्द इसे

‘नेहा’ पल पल ये दुनिया बदलती रही

……………….डॉ. नेहा इलाहाबादी, दिल्ली

Related Posts

About The Author