मणिपुर हिंसा :  गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Published Date: 22-06-2023
नई दिल्ली : मणिपुर हिंसा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार शाम को असम में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं। शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैंय़ हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं।
अमित शाह ने भी पिछले महीने चार दिनों के लिए मणिपुर का दौरा किया था और राज्य में शांति कायम करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात की थी। इससे पहले, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में बुधवार को एक पुलिया के पास खड़ी एसयूवी वाहन में विस्फोट होने से तीन लोग हो गए।

Related Posts

About The Author