यमुनानगर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज मुकन्द लाल नागरिक हस्पताल, यमुनानगर में विशेष एन्टीनेटल चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जॉंच की गयी तथा कैम्प में आयी सभी गर्भवती महिलाओं को पोशित आहार के रूप में गुड-चना प्रदान किया गया।
इस एन्टीनेटल चैकअप कैम्प का आरम्भ मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्य मंगला द्वारा किया गया। इस कैम्प में आयी सभी गर्भवती महिलाओं का आवश्यकता अनुसार अल्ट्रासाउन्ड व सभी प्रकार की प्रयोगशाला जॉच निशुल्क कराई गई।
सभी गर्भवती महिलाओं को एक-एक माह के लिये आयरन, फोलिक ऐसीड व कैलशीयम की गोलियॉं दी गई तथा टी.टी. के टीके लगाये गये। जॉच कैम्प के दौरान डॉ. दिव्य मंगला, ने बताया कि पहले प्रति माह 9 तारीख को प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष एन्टीनेटल चैकअप कैम्प लगाये जाते थे। परन्तु अब माह में तीन बार 09, 10 तथा 23 तारीख को यह कैम्प लगाये जाते है, ताकि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिये तैयार किया जा सके। इसके साथ ही यदि कोई हाई रिस्क है तो समय रहते उसकी जॉच कर उसका सामान्य हस्पताल में प्रसिक्षित चिकित्कों द्वारा प्रसव कराया जा सके। डॉ. मंगला ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मात्र मृत्यु दर व नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। उन्होने कहा कि समय रहते यदि जॉच व उपचार हो जाये तो प्रसव के दौरान होने वाली कई प्रकार की कठिनाईयों को कम किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंजु सिंह, डॉ. नेहा के साथ-साथ पी.पी. सैंटर व अस्पताल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।