श्रावणी मेला, 2023 में नहीं कराया जायेगा वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन

Published Date: 01-07-2023

बिहार और झारखण्ड के अधिकारियों की बैठक में लिया गय़ा फैसला

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सफल संचालन के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा दी जायेगी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम झारखण्ड और बिहार मिल कर करेंगे. दोनों राज्यों के बीच कैसे को-ओर्डिनेशन मजबूत हो, इसके लिए इंटर स्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक संथाल परगना आयुक्त लालचन्द डाडेल की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। तय किया गय़ा की राजकीय श्रावणी मेला- 2023 के दौरान वीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शण पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी.
मौके पर आयुक्त लालचन्द डाडेल ने भागलपुर प्रमंडल के कमिशनर के अलावा बिहार व झारखण्ड के उपायुक्त, पुलिस अधिक्षक एवं आलाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होने कहा की आपसी समन्वय स्थापित कर दोनों राज्यों के अधिकारी कार्य करेंगे। साथ ही वाहट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से 24×7 जुड़े रहेंगे दोनों राज्य के अधिकारी. वाहन पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था के साथ सीमावर्ती ईलाकों में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पैट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा असमाजिक तत्वों, शराब की कालाबजारी व सप्लाई पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर मेला के दौरान छोटे व बड़े वाहनों के छत पर बैठ कर सफर नही करेंगे. इसके अलावे तम्बाकू मुक्त (नशा मुक्त) मेला क्षेत्र बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षित रहेगा. साथ ही इंटर स्टेट को-ओर्डिनेशन की बैठक में अपने-अपने जिलों में बेहतर व सुरक्षित विद्युत व्यवस्था के साथ आपातकालीन टीम चौबीसों घंटे एक्टिव रहेंगी.

Related Posts

About The Author